फकीर शाह समाज के 78 युवाओं ने किया रक्तदान

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। फकीर शाह समाज संस्थान जोधपुर के तत्वावधान मेें मंगलवार को 5वीं रोड ईदशाह परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 78 युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। फकीर शाह समाज संस्थान जोधपुर रक्तदान शिविर के आयोजक रिजवान शाह व आबिद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 10 से 4 बजे तक 5वीं रोड ईदगाह परिसर में फकीर शाह समाज के युवाओं द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 78 युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं रक्तदान शिविर को सम्बोन्धित करते हुए विधायिका मनीषा पंवार ने कोविड-19 माहमारी के चलते फकीर शाह समाज के युवाओं द्वारा 78 युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाना बहुत सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए फकीर शाह समाज के युवाओं को धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हुँ। शिविर के दौरान गणमान्य नागरिकों साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस शिविर में उम्मेद अस्पताल मेडिकल टीम डॉ. दुष्यन्त के नेतृत्व नवीन, अनिल, सुभाष, शेरसिंह, सुनील, सोहिल, अब्दुल वहीद का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं रक्तदान शिविर के दौरान जोधपुर शहर विधायिका श्रीमती मनीषा पंवार, लियाकत अली रंगरेज, रामेश्वर गुर्जर, विजयलक्ष्मी, अन्जुला, भंवर सियाग, डॉ. सम्पत गुर्जर, अख्तर खान, बुन्द शाह, इमरान शाह, अहमद शाह, फारूख शाह, रहमान शाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया है।