पुलिस आयुक्तालय में किया वृक्षारोपण

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय परिसर में शहर विधायक मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य में पांच पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पंवार ने उक्त पांचों पौधों की रक्षा करने हेतु पुलिस कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी एवं वृक्षों के मानव जीवन में उपयोग के बारे में बताया गया। इस दौरान विशेष अतिथि पुलिस आयुक्त जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) कालूराम रावत व पुलिस सहायक उपायुक्त राजकुमार, कार्यक्रम संयोजक गांधी नेहरू विचार मंच, भारत रत्न राजीव गाँधी विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष जनसेवक एवं गाँधीवादी सत्यनारायण गौड़ की अगुवाई में वृक्षमित्र प्रदीप शर्मा, सचिव सूर्य नारायण गौड, जगदीश मालवीय, फतेहचन्द, बाबूलाल आर्य, ओमप्रकाश कटेला एवं रतनलाल नायक सहित पुलिस कार्मिकों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।