जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने प्रतापनगर एवं मसूरिया जोन में मिशन जीवन रक्षा के तहत कोविड-19 को लेकर की गई चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर को नगण्य स्तर तक लाने व लगातार रिकवरी रेट बढाने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने प्रतापनगर जोन में प्रतापनगर सेटेलाइट अस्पताल, सूरसागर यूपीएचसी, फिदूसर सीएचसी व मसूरिया जोन में मसूरिया यूपीएचसी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड यूपीएचसी व चादणा भाकर यूपीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर की गई सैम्पलिंग, उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जांच का दायरा बढाने के साथ ही फोकस्ड सैम्पलिंग पर जोर दिया जाए। साथ ही हाईरिस्क वाले लोगों की प्राथमिकता के साथ सैम्पलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग करने वाली टीमें स्क्रीनिंग के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकॉल अपनाने व बचाव के उपाय अपनाने के लिए भी आमजन को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए एहतिहात बरतना बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाए जिससे संक्रमण का फैलाव रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मृत्युदर नगण्य करने के लिए प्लाज्मा थैरेपी एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है। इसलिए स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित किया जाए जिससे गंभीर रोगियों का जीवन बचाने में आसानी हो। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित, डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह सांखला सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ थे। निरीक्षण दौरे के बाद जिला कलेक्टर ने समस्त जोने के इन्सीडेंट कमाण्डर्स के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button