पशु क्रूरता निवारण समिति की आमसभा की बैठक जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न

सेवा भारती समाचार
पाली। पशु क्रूरता निवारण समिति की आमसभा की बैठक जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के टोल प्लाजा प्रबंधकों को निरंतर गश्त को बढ़ाते हुए पशुओं को सड़क मार्ग से हटाने की कार्यवाही करने के साथ ही बेसहारा एवं आवारा गौवंशों की रात्रि दृश्यता बढ़ाने के लिए पशुओं पर रेडियम रिफलेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय हाईवे के टोल प्लाजा प्रबंधक अपने स्तर पर एम्बुलेंस या लोर्डिंग टैक्सी की व्यवस्था कर घायल पशुओं को त्वरित उपचार दिलाने के लिए निकटवर्ती गौशाला पहुंचाकर पशु चिकित्सा कर्मी को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर परिषद के अधिकारी को एम्बुलेंस क्रय करने की कार्यवाही होने तक परिषद व पालिका के वाहनों के माध्यम से घायल पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही के तहत संबंधित वाहन चालक को जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके मोबाईल नम्बर जिला पशु क्रूरता निवार समिति को आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन चिकित्सालय विभाग के संयुक्त निदेशकक डाॅ.सी.डी. गौतम को पशुपालन चिकित्सालय बुसी में कार्यरत डाॅ. नरेन्द्र ठाकरे को मंगलवार व शुक्रवार को श्री धर्मपुरा गौशाला में ड्यूटी पर लगाने को कहा। उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधको को जिले की समस्त सरकारी सहायता प्राप्त गौशालाओं एवं संबंधित पशु चिकित्सा संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं गौ सेवकों की सूची मय मोबाईल नम्बर के उपलब्ध कराने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए साथ ही राजकीय अवकाश में भी पशु चिकित्सा की व्यवस्था के लिए स्टाफ लगाने को कहा। अध्यक्ष ने बैठक में नंदीशाला की स्थापना के लिए पंचायत समिति स्तर पर पहले से ही स्थापित भू-सम्पदा वाली गौशालाऐं जो नंदीशाला स्थापित करने की इच्छुक हो उन्हें चयनित कर नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ नंदीशाला के लिए सहमति लेने पर इजाजत देने का निर्णय लिया। उन्होंने पालतू पशुओं को ग्रामीणों द्वारा घर से बाहर निकालने के उपरांत सड़क मार्ग पर विचरण करने पर पंचायत स्तर पर कांजी हाऊस की स्थापना समस्त ग्राम पंचायतों में कराने के लिए जिला परिषद के अधिकारी को सरपंचों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पशु क्रूरता निवारण समिति के सचिव डाॅ. चक्रधारी गौतम ने समिति के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्ष्ज्ञक राहुल कोटोकी, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल सहित समिति के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।