सिलिकोसिस पीडि़तों के लिए मोबाइल ई-मित्र सेवा शुरू

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। खान मजदूर सुरक्षा अभियान (एमएलपीसी) ट्रस्ट के तत्वावधान व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से कोविड 19 महामारी में सिलिकोसिस पीडि़तों को पेंशन व पालनहार योजनाओं से जोडऩे के लिए मोबाइल ई-मित्र सेवा शुरू हुई। इस सेवा को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक उप निदेशक अनिल व्यास ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ राना सेनगुप्ता ने बताया कि जोधपुर की 21 पंचायत समिति स्तर पर मोबाइल ई-मित्र द्वारा पेंशन से वंचित सिलिकोसिस पीडि़त खान मजदूरों को इस अभियान के तहत लाभान्वित किया जाएगा। यह राजस्थान में प्रथम मोबाइल ई-मित्र सेवा है, जो कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं से जोडऩे का कार्य करेगी। यह सिलिकोसिस पीडि़त व ग्रामीण इलाकों में निशुल्क ऑक्सीजन बैंक व एम्स जोधपुर के कम्यूनिटी मेडिसिन व फैमिली मेडिसिन विभाग के सहयोग से संचालित टेलीमेडिसिन सेवाओं से भी जोड़ेगा।