संभागीय आयुक्त का 101 पौधरोपण करके स्वागत

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने उद्यमियों से कहा कि उन्हें प्रत्येक समस्या को एक अवसर के रूप में लेते हुए उसका सामना करना चाहिए। इसके लिए दक्षिण कोरिया, जापान आदि विकसित देशों के औद्योगिक विकास मॉडल से सीख लेनी चाहिए। इसके लिए औद्योगिक उत्पाद के संवद्र्धन के लिए उत्पाद की गुणवत्ता, उत्पाद के पैमाने, इंजीनियरिंग, ऑटोमाइजेशन व ब्राण्डिंग पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआइए ) की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शर्मा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र व रीको के अधिकारियों को एमआइए के साथ मिलकर जोधपुर के भावी औद्योगिक विकास के विजन पर कार्य करते हुए विस्तृत प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि उसी अनुरूप राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित कर विकसित देशों की तर्ज पर जोधपुर के औद्योगिक विकास के लिए प्रयास किये जा सके। राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जोधपुर में सर्वांगीण औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने एमआइए व रीको के संयुक्त तत्वावधान में एम्स के बाहर व रीको पार्क बासनी में 101 पौधे रोपित कर पौधरोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एमआइए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया व अंत में सचिव निलेश संचेती ने आभार जताया। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी राकेशकुमार धींगड़ा, जिला उद्योग केन्द्र के एसएल पालीवाल, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा, एमआईए के कैलाश एन कंसारा, उमेश लीला, ज्ञानीराम मालू, जीके गर्ग, नरेश बोथरा व मुकेश खत्री सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।