जिले में शनिवार को 1064 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 69 कोरोना से संक्रमित

सेवा भारती समाचार

पाली। जिले में शनिवार को 1064 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 69 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 3767 कोरोना पाॅजिटिव में से 3249 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 476 केस एक्टिव हैं। जिले में अब तक 42 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना वायरस से हो चुकी है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि शनिवार को 69 पाॅजिटिव केस आएं है जिनमें पाली शहर में 8, उपखण्ड क्षेत्र सोजत में 28, देसूरी में 2, रायपुर में 3, जैतारण में 2, बाली में 17, सुमेरपुर में 7 तथा रानी उपखण्ड क्षेत्र में 2 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। शनिवार को रिकवरी के बाद 2 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें बाली उपखंड क्षेत्र व रानी उपखण्ड क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 476 एक्टिव केस है जिसमें पाली शहर में 144, पाली ग्रामीण में 3, रोहट उपखंड में 17, सोजत मे 86, देसूरी में 27, रायपुर में 22, जैतारण में 58, मारवाड़ जंक्शन में 10, बाली में 48, सुमेरपुर में 55 तथा रानी उपखंड क्षेत्र में 6 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिले मे शनिवार को 1045 सैम्पल लिए गए है। जिनमें पाली शहर के 189, पाली ग्रामीण के 11, रोहट के 44, सोजत के 206, देसूरी के 172, रायपुर के 139, जैतारण के 41, मारवाड़ जंक्शन के 10, बाली के 68, सुमेरपुर के 100 एवं रानी उपखण्ड क्षेत्र से 65 सैम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3249 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 875, पाली ग्रामीण के 150, उपखण्ड़ रोहट के 160, सोजत के 308, देसूरी के 240, रायपुर के 161, जैतारण के 320, मारवाड़ जंक्शन के 175, बाली के 252, सुमेरपुर के 436 तथा उपखण्ड़ रानी के 172 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 87 हजार 320 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 80 हजार 675 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 1313 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 21 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 61 मरीज वर्तमान में भर्ती है इसके साथ 264 मरीज होम आईसोलेट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button