निजी शिक्षण संस्थानों ने मांग विशेष पैकेज

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा मण्डोर ब्लॉक के निजी शिक्षण संस्थान संचालकों की बैठक केरु स्थित श्रीराम पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र गौड़, जोधपुर शहर अध्यक्ष धर्मेन्द्र कच्छवाहा, जोधपुर ग्रामीण अध्यक्ष विक्रमसिंह इन्दा, सम्भाग प्रभारी धीरज दीक्षित, जिला प्रभारी अब्दुल वाहिद ने श्रीराम पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल केरु के सचिव ललित प्रकाश शर्मा को मण्डोर ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष घर्मेन्द्र गौड़ ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी से निजी स्कूलें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। इस वैश्विक महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थान पिछले छ: माह से बन्द है। पूरे राजस्थान में करीब 11 लाख शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी इन निजी स्कूलों के बेरोजगार हो गये है। शिक्षण संस्थाओं को स्कूलों के अन्य खर्च एवं कर्मचारियों को वेतन देने के आर्थिक भार का संकट पैदा हो गया है। अत: स्कूल शिक्षा परिवार ने सरकार से पुरजोर मांग की है कि हमें विशेष आर्थिक पैकेज दिलावें ताकि हम हमारे कर्मचारियों को इस वैष्विक महामारी की समस्या में सहयोग प्रदान कर सकें। इस अवसर पर मण्डोर ब्लॉक की निजी शिक्षण संस्थाओं से चंवरलाल परिहार, रामदयाल देवड़ा, यशवन्तसिंह यादव, सियाराम चौधरी, प्रेम पूनिया, अशोक विश्नोई, प्रेम डूडी, श्रवण बेनीवाल, मोहनलाल गहलोत, लक्षमण परिहार, देवीदान चारण, दूदाराम सारण, सम्पत राम चौधरी, हुक्माराम मण्डा, गणपतसिंह राठौड़, लवकुमार, ओमप्रकाश चौधरी, फरसाराम विश्नोई, जितेन्द्र आदि उपस्थित थे। विद्यलय के प्रधानाचार्य सुमेरसिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सेखाला ब्लॉक अध्यक्ष शेरसिंह राठौड़ उपास्थित थे। अन्त में नवमनोनीत मण्डोर ब्लॉक अध्यक्ष ललित प्रकाश शर्मा ने ग्रामीण अध्यक्ष विक्रमसिंह इण्दा के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का विस्तार किया तथा सभी आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सोहनराम पिलाणिया व मोतीलाल गहलोत ने किया।