पोस्ट कोरोना इफेक्ट देखने के लिए ओपीडी शुरू

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज जो डिस्चार्ज हो चुके हैं, उनमें पोस्ट कोरोना इफेक्ट जानने के लिए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसरों ने स्टडी शुरू की है। इसके चलते एमडीएमएच जिरियाट्रिक विंग में ओपीडी की शुरुआत अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे मरीज जिनको डिस्चार्ज के बाद शारीरिक और मानसिक किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है और किसी प्रकार का डर रहा है तो उसे इस ओपीडी में अपनी समस्याओं का हल मिल जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, यहां आने वाले मरीजों के डाटा पर मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट सीनियर प्रोफेसरों के नेतृत्व में शोध भी करेंगे। डॉ. अरविन्द जैन ने बताया कि ओपीडी में ओपीडी सोमवार और गुरुवार को ओपीडी समय पर संचालित होगी। इसमें आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे डायग्नोसिस की सुविधा मिलेगी जिसमे ब्लड टेस्ट, एक्सरे सभी प्रकार की जांच हो सकेगी। इसके साथ ही यदि कोई मरीज प्लाज्मा देना चाहे तो उसके लिए काउंसलिंग की सुविधा यही मिल सकेंगी। यह स्टडी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम माथुर के नेतृत्व में सीनियर प्रोफेसर डॉ. अरविन्द जैन और डॉ. नवीन किशोरिया, डॉ. हरीश अग्रवाल व उनका रेजिडेंट डॉ. भरत करेंगे। डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि कोरोना से संबंधित अभी तक प्रकाशित लिटरेचरों में बताया जा रहा है कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में पोस्ट कोरोना इफेक्ट रह जाता है। अलग अलग स्टडी मेंं इफेक्ट का प्रतिशत भी अलग-अलग बताया जा रहा है। इसकी जांच के लिए और जोधपुर में कोरोना मरीजों पर पोस्ट कोरोना इफेक्ट देखने के लिए ओपीडी की शुरुआत की है। इसके साथ ही मेडिसिन के रेजिडेंट इस पर अपना शोध पत्र भी लिखेंगे। यह चार माह की प्रोजेक्ट स्टडी है। जिसमें अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों को अस्पताल बुलाकर उनकी जांच की जाएगी। उन मरीजों में कोरोना के बाद लंबी बीमारी का असर देखा जाएगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि शरीर के किस अंग को कोरोना ने ज्यादा इफेक्ट किया और क्या ठीक होने के बाद भी उसका असर है या नहीं। इन ठीक हुए मरीजों में मानसिक, शारीरिक क्षमता में क्या बदलाव है, ठीक हुए मरीजों के व्यवहार में क्या परिवर्तन है सभी की जांच होगी। मरीजों की सीटी स्कैन, ब्लड टेस्ट आदि भी हम अस्पताल के स्तर पर कराकर जांचेंगे। कोरोना से डिस्चार्ज हुए मरीज जिनको 28 दिन से अधिक का समय हो गया। वे सोमवार, गुरुवार ओपीडी समय में एमडीएम जिरियाट्रिक विंग मे आकर कोरोना फोलोअप ओपीडी में दिखा सकते हैं। डॉ. किशोरियां ने बताया कि ऐसे कोरोना मरीज जो कि कोरोना से ठीक हो गए हैं। उन्होंने अपना 28 दिन का पूरा समय निकाल लिया है। जोधपुर और आसपास के जिले के कोई भी मरीज ओपीडी में आकर अपना चेकअप करा सकते हैं। इनको डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वर्तमान में जिरियाट्रिक विंग में कोई कोरोना मरीज नहीं है। इसलिए वे आसानी से आकर अपना चेकअप करा सकते हैं।