आर्मी कमांडर ने लिया सैन्य तैयारियों का जायजा

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहन्ती ने कोणार्क कोर का दौरा किया। इस दौरान आर्मी कमांडर ने सैन्य तैयारियों का जायजा लिया और सभी सैनिकों के सतत प्रयासों एवं सैन्य प्रशिक्षण के सर्वोच्च स्तर की सराहना की। न्होंने कोणार्क कोर की किसी भी परिस्थिति का सामना करने और देश की संप्रभुता की रक्षा करने की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने सभी सैन्य कर्मियों से आह्वान किया कि वह भविष्य की संभावित युद्ध परिस्थितियों के लिए सैन्य तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रीत रखें और उच्च स्तरीय व्यावसायिकता को प्राप्त करें। इस मौके पर आर्मी कमांडर को कोणार्क कोर द्वारा कोरोना महामारी के काल में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए किए गए कार्यो का ब्यौरा दिया गया। आर्मी कमांडर ने कोणार्क कोर के सभी सैन्य कर्मियों की सराहना करते हुए नागरिक प्रशासन के साथ तालमेल पर संतोष व्यक्त किया।