नारी निकेतन व अन्य विशेष गृहों का औचक निरीक्षण

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह (बालिका) ज्योति नगर तथा सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिद्धेश्वर पुरी ने वहां निवासरत बच्चों से मुलाकात की तथा उनके निवास स्थान की साफ-सफाई, सोने की व्यवस्था, केयर टेकर उपलब्धता एवं रसोई घर की जांच की। साथ ही मानसिक विमंदित बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने विमंदितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा नियमित चिकित्सा जांच करवाये जाने के निर्देशों के साथ कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी केयर टेकर एवं सहायकों को मास्क तथा हाथ दस्ताने आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सखी वन स्टॉप सेन्टर का भी औचक निरीक्षण किया। सचिव पुरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्भया प्रकरण के पश्चात् देशभर में वन स्टॉप सेन्टर खोले जाने की योजना लागू की गई। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलो में अब तक खोले गए वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण किया जाता है।