विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा गांधी अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अशोक पुरोहित ने की। एनएसएस समन्वयक प्रो. केआर पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वृक्षारोपण की महत्ता पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत अशोक, गुलमोहर, आम इत्यादि के पौधे लगाकर वृक्षों द्वारा ऑक्सीजन बजट के बारे में जानकारी दी। प्रो. अशोक कुमार पुरोहित ने विज्ञान संकाय को ग्रीन केम्पस बनाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. चैनाराम चौधरी व प्रो. जेताराम विश्नोई ने राष्ट्रीय सेवा योजना का पर्यावरण संरक्षण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण किया व वृक्षों की नियमित सिंचित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से नवनियुक्त सिंडिकेट सदस्य प्रो. केआर गेनवा का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल व्यास, प्रो. विमला शेरोन, प्रो. एचएस सिंह, प्रो. सूरजाराम जाखड सहित प्रो. पवन कसेरा, कमला नेहरू महिला कॉलेज के निदेशक प्रो. संगीता लूंकड, प्रो. राजेन्द्र माथुर ने वृक्षारोपण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उत्तम पालीवाल, डॉ. प्रियंका पूरोहित, डॉ. अशोक पटेल, डॉ. रामप्रकाश सारण, डॉ. एसके बरवड़, डॉ. ओमप्रकाश विश्नोई, डॉ. पंकज नामा, डॉ. आरएल सैनी इत्यादि ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए विज्ञान संकाय में सर्वाधिक वृक्ष लगाकर संकाय को प्रदूषण मुक्त के संकल्प को दोहराया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम गांधी अध्ययन केन्द्र में भी आयोजित किया गया तथा गांधी अध्ययन केन्द्र के निदेशक डॉ. हेमसिंह गहलोत ने कुलपति के साथ औषधीय पौधे लगवाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका पुरोहित ने किया व प्रो. प्रवीण गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button