अस्पताल से कार्य कर रहे संक्रमित केंद्रीय मंत्री

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 20 अगस्त से कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उनकी कार्य करने की गति में कोई परिवर्तन नहीं आया है। वो प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने मंत्रालय के कार्य कर रहे हैं और जनता की मदद में लगे हुए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट कर शेखावत ने कहा कि मैं जीत के वापस आऊंगा…। भाजपा के जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि शेखावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ जल जीवन मिशन की प्रगति पर चर्चा की। गोवा ने वर्ष 2021 में राज्य के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अच्छी बात यह है कि राज्य में 15 अगस्त तक 89 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच चुका है। शेखावत ने नागालौंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ भी राज्य में जल जीवन मिशन की प्रगति पर बातचीत की। राज्य में जल जीवन मिशन का कार्य काफी पीछे चल रहा है।