वायुसेना ने लॉन्च की माई आइएएफ एप्लीकेशन

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। युवाओं को वायुसेना की तरफ आकर्षित करने के लिए भारतीय वायुसेना ने एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन ‘माई आइएएफ’ लॉन्च की। तीन दिन में ही इस ऐप को 1000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया। ‘माई आइएएफ’ पर वायु सेना में कॅरियर से लेकर प्रशिक्षण, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों के बारे में जानकारी मिलेगी। इसकी मदद से कमीशन और नॉन कमीशंड वायुसैनिक बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं और उनके जीवन के बारे में बताया गया है।
भारतीय वायुसेना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने ऐप को लॉंच किया। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही वायुसेना के विभिन्न सोशल मीडिया पर लिंक के रूप में यह मिलेगा। ऐप में भारतीय वायुसेना की ग्लोरियस हिस्ट्री और वायु सैनिकों की कहानियां भी शामिल की गई। माय आइएएफ एप्लीकेशन डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डेक) ने विकसित की है जो भारतीय वायुसेना में कैरियर संबंधी जानकारी देती है। यह एक यूजर फ्रैंडली है जो नेवीगेशन और अन-क्लेटरड एक्सपीरियंस देता है। इसमें वायु सैनिक बनने की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम वेतन-भत्ते बताए गए हैं। ऐप के माध्यम से वायु सेना द्वारा लांच किए गए अन्य गेम के बारे में भी जानकारी मिलती है। एंड्राइड ऐप में वायुसेना के अधिकारियों की रैंक और उनके जीवन के बारे में बताया गया है। भारतीय वायुसेना में शामिल विभिन्न तरह के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों के बारे में क्विज के जरिए जानकारी शामिल की गई है ताकि वायु सेना में कॅरियर बनाने वाले युवा गंभीरता से वायुसेना की चुनौतियां और उसकी कार्यप्रणाली को समझ सके।