कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी 30 सितम्बर तक

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। सूचना केन्द्र के मिनी अॅाडिटोरियम गैलेरी में चल रही कोरोना बचाव जागरूकता प्रदर्शनी अब 30 सितम्बर तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।  सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित ने बताया कि जागरूकता प्रदर्शनी पूर्व में 31 अगस्त तक थी जिसे अब बढ़ाकर 30 सितम्बर की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में 34 बोर्ड पर कोरोना से बचने के लिए अनिवार्य सावधानियां, मानवता का धर्म निभाएंगे हर गरीब तक खाना पहुंचाएंगे, कोरोना महामारी के चलते होम क्वारंटाइन निर्देशों का उल्लंघन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, निराश्रितों का भी सहारा बने, महामारी के चलते घबराए नहीं, महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिक बंधुओं को रोजगार के लिए अभियान, मूक पशु-पक्षियों में भी जीवन है इन्हें बचाए सहित शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई, ओसियंा विधायक दिव्या मदेरणा, शेरगढ विधायक मीना कंवर, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोविड-19 के तहत किए गए जागरूकता कार्यो को फलैक्स बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में जिले में कोरोना रोकथाम के तहत हुए कार्यो को भी चित्रों के माध्यम से बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 सितम्बर तक प्रात: 11 से सायं 6 बजे अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button