नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों ने किया शहर का दौरा

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल एवं प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग भास्कर आत्माराम सावंत के प्रस्तावित जोधपुर दौरे के मद्देनजर नगरीय विकास विभाग की टीम द्वारा जेडीसी मेघराज सिंह रतनू एवं जेडीए के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण की आवासीय योजना, विकास कार्यों के साथ ही प्रस्तावित विकास कार्य स्थलों का मौका निरीक्षण किया गया। नगरीय विकास विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वितीय, मुख्य नगर नियोजक, राजस्थान जयपुर, मुख्य अभियन्ता, नगरीय विकास विभाग के अधिकारीगण एवं उनकी टीम शुक्रवार को जोधपुर पहुंची। राजस्थान सरकार के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक के बाद टीम द्वारा जोधपुर शहर के विभिन्न स्थलों का मौका मुआवना किया गया। तत्पश्चात् प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण सचिव हरभान मीणा द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से ब्यौरा प्रदान किया गया। बैठक में प्राधिकरण के सभी उपायुक्त, निदेशकगण एवं अधिकारी मौजूद रहें।