वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 51 पौधे लगाए

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। युवा मित्र मंडल जोधपुर द्वारा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। प्रथम चरण में बालिका स्कूल व मेघवाल समाज के स्वर्गाश्रम गंडेरो की ढाणी में 51 पौधे लगाए गए। इसमें अंबेडकर शैक्षणिक व समाजिक संस्थान ने सभी पौधों की सार संभाल की जि़म्मेदारी ली। युवा मित्र मंडल के संयोजक नरसिह गहलोत ने बताया कि बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महंत रामप्रसाद महाराज के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण को हरा भरा रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत प्रथम चरण में सभी ग्रामवासियों के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय व रामबाग गंडेरो की ढाणी सूरसागर में 51 पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर देवाराम विश्नोई के हाथों किया गया। इन सभी पौधों की सार संभार की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाध्यापक अशरफअली ने ली। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ सूरसागर थाना के बीट अधिकारी विनोद कुमार मीणा, पूर्व पार्षद जीवराज मेघवाल, मदनराम टाक, राजूदेवी मेघवाल, चैनाराम मेघवाल, लीलाधर मेघवाल, खीवराज मेघवाल, घेवरराम मेघवाल, शुभम सोलंकी, वीके भाटी, भजन गायक घासीराम भाटी, दोलाराम कटारिया, मुकेश, राजूराम भाटी, गिरधारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा महिलाओं ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक घेवरराम मेघवाल ने सभी अतिथियों को आभार व धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button