आत्महत्या मामले में आईजी को सौंपा ज्ञापन

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भाजपा देहात के जिला महामंत्री जसवंत सिंह इंदा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई से ग्राम लोडता में 11 पाक विस्थापिताों द्वारा किए गए सामूहिक आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस मामले को कई दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक इसमें जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। उन्होंने इसमें कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जिससे भविष्य में पुन: ऐसी घटना घटित न हो सके। प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता किशनलाल विश्नोई, अधिवक्ता मयंक रांकावत, वशील सोनी इत्यादि मौजूद रहे।