प्रमुख शासन सचिव ने ली विकासकर्ताओं की बैठक

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर भास्कर ए सांवत एवं भवानी सिंह देथा शासन सचिव, स्वायत शासन विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट लेते हुए विकासकर्ताओं की समस्याओं एवं सुझावों के बारे में चर्चा की तथा विकासकर्ताओं की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में विकासकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि विकासकर्ता गरीबों को शीघ्र गुणवत्ता से परिपूर्ण आवास उपलब्ध कराएं ताकि हर गरीब का सपना पूरा हो। प्रमुख शासन सचिव द्वारा प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियगण एवं विकासकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवासीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। बैठक में विकासकर्ताओं द्वारा योजनाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं से प्रमुख शासन सचिव को अवगत करवाया गया। प्रमुख शासन सचिव द्वारा विकासकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत प्रगतिशील योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव द्वारा कहा गया कि विकासकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आमजन को शीघ्र ही आवास उपलब्ध करवाए जाए साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ को शीघ्र उपलब्ध करवाई जावे। प्रमुख शासन सचिव द्वारा विकासकर्ताओं को मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आन्तरिक विकास के कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री जनआवास योजनाओं के विकास की समीक्षात्मक बैठक लेने के पश्चात् प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सांवत द्वारा जोधपुर शहर के ड्राफ्ट मांस्टर प्लान 2031 को अन्तिम रूप दिए जाने के संबंध में प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव द्वारा मास्टर प्लान को अन्तिम रूप देने में आ रही बाधाओं, समस्याओं, गतिरोधों पर चर्चा कर उनका निराकरण व समाधान करते हुए प्राधिकरण अधिकारियों को 30 सितम्बर तक ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2031 को अन्तिम रूप दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सांवत, सचिव स्वायत शासन विभाग भवानी सिहं देथा द्वारा रविवार को जिला परिषद् स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शांती कुमार धारीवाल मंत्री नगरीय विकास एवं आवासन विभाग राजस्थान सरकार को जोधपुर शहर के भ्रमण एवं बैठक के बारे में अवगत करवाया गया था। वी.सी. में मंत्री द्वारा जोधपुर शहर के निवासियों के जीवन से जुडी हुई सुविधाओं यथा सडक, फुटपाथ, डिवाईडर, चौराहों, सीवरेज, लाईटे, पार्क आदि के कार्यो को त्वरित रूप से पूरा करने के साथ-साथ शहर के सौन्दर्यकरण एवं जोधपुर शहर को अन्तराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु कार्य योजना बनाए जाने बाबत् निर्देश प्रदान किए गए थे। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, संयुक्त शासन सचिव द्वितीय नविवि त्रिभुवनपति, डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, जेडीसी मेघराज सिंह रतनू, राजेन्द्र विजयवर्गीय मुख्य नगर नियोजक, राजस्थान आयुक्त नगर निगम दक्षिण सुरेश कुमार ओला, आयुक्त नगर निगम उत्तर रोहिताश सिंह तोमर व प्राधिकरण सचिव हरभान मीणा सहित प्राधिकरण, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।