कोरोना से बचाव व जागरूकता पोस्टर का विमोचन

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने अपने कक्ष में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के पोस्टर का विमोचन किया।
‘राजस्थान सतर्क है’ की थीम पर आधारित पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिए जिम्मेदारी निभाने की अपील की है। पोस्टर में एक भी गलती पड़ेगी भारी, कोरोना है घातक बीमारी, इससे पहले की जान पर बन आए, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं, भीड़ में जाने की ऐसी भी क्या मजबूरी, कोरोना से जीवन को बचाना है जरूरी, स्वयं व अपनों के लिए मुश्किल न बढ़ाएं, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया है। पोस्टर में बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाये रखने, बिना मास्क बाहर न जायें, हाथ नहीं मिलाने एवं भीड़-समारोह से बचने की अपील की गई हैं। जिले में इस कोरोना जागरूकता के पोस्टर चस्पा किये जायेंगे। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित, जगदीश पुरोहित एवं मनीष शर्मा उपस्थित थे।