पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर भाजपा ने गहरा शोक प्रकट करते हुए सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया, जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा, कार्यालय मंत्री विजय राजोरिया, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मदन बोराणा, गजेन्द्र कुमावत, खेताराम चौधरी मौजूद रहे। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर आगामी 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित होने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी द्वारा पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए राष्ट्र शोक के पश्चात् आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।