एल एंड टी का श्नाइडर इलेक्ट्रिक में विनिवेश संपूर्ण

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग, तकनीकी, विनिर्माण एवं वित्तीय सेवा समूह, लार्सेन एंड टुब्रो (एल एंड टी) ने अपने इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन (एल एंड टीई एंड ए) बिजनेस का ऊर्जा प्रबंधन एवं ऑटोमेशन के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक में रणनीतिक विनिवेश किये जाने की आज घोषणा की। अपने तरह के विशिष्ट, महत्वपूर्ण एवं जटिल विनिवेश की घोषणा मई 2018 में की गयी थी। आवश्यक विनियामक स्वीकृतियां मिल जाने और जरूरी शर्तों को पूरा कर लिये जाने के बाद, अब यह विनिवेश पूरा हो गया है। यह विनिवेश एल एंड टी के भावी विकास को देखते हुए किया गया है। एल एंड टी लगातार अपने बिजनेस पोर्टफोलियो का आकलन करता है और दीर्घकालिक दृष्टि से पूंजी आवंटन का निर्णय लेता है। इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस से इसका निकलना, महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो समीक्षा प्रक्रिया का एक हिस्सा है।