एलआईसी की स्थापना के 64 साल पूरे

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना 64 साल पूरे हो गए है और उसने 65वें वर्ष में प्रवेश कर लिए है। इन 64 सालों में एलआईसी ने चौदह देशों में अपनी उपस्थिति के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मान्यता प्राप्त वित्तीय समूह के रूप में एक अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के तौर पर अपने आपको स्थापित कर लिया है। एलआईसी जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि एलआईसी ने सन 1956 में 5 करोड़ रुपए की प्रारंभिक पूंजी के साथ शुरुआत की थी। एलआईसी के पास आज 31,14,496.05 करोड़ रुपए की जीवन निधि के साथ 31,96,214,81 करोड़ रुपए का संपति आधार है।  एलआईसी ने अपनी सहायक कम्पनियों और एसोसिएट्स एलआईसी एचएफएल लिमिटेड, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी म्यचुअल फंड, एलआईसी कार्ड सर्विसेज लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, एलआईसी एचएफएल केयर होम्स लिमिटेड, एलआईसी एचएफएल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एलआईसी एचएफएल एसेट प्रबन्धएन कम्पसनी लिमिटेड के माध्य म से अन्य वित्तीय सेवाओं में निवेश किया है। एलआईसी आज अपने आठ क्षेत्रीय कार्यालयों, 113 मण्डल कार्यालयों, 74 ग्राहक क्षेत्रों, 2048 शाखा कार्यालयों, 1526 सैटेलाइट कार्यालयों, 3354 लाइफ प्लस कार्यालयों और 31556 प्रीमियम पॉइंट के माध्यम से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहा है। इसमें एक लाख से अधिक कर्मचारी, 12.08 लाख एजेंट और 28.92 करोड़ से अधिक पॉलिसियां शामिल हैं। वर्ष 2019-20 के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रथम वर्ष के प्रीमियम के संदर्भ में नव-व्ययवसाय में 25.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 31 मार्च 2020 के अंत तक प्रथम वर्ष का कुल प्रीमियम 1.78 लाख करोड़ रुपए था, जिसकी बाजार हिस्सेयदारी 68.74 प्रतिशत थी। 31 मार्च 2020 तक, 2.19 करोड़ की नई पॉलिसी के साथ पॉलिसी की संख्याज के अनुसार एलआईसी की बाजार हिस्से दारी 75.90 प्रतिशत थी जो वर्ष के अंत में व्यापपक कोरोना प्रभाव के बावजूद छह साल में सबसे अधिक है। वर्ष 2019-20 में एलआईसी ने 1,59,770.32 करोड़ रुपए के 215.98 लाख दावों का भुगतान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button