शाकिर अली का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर से शारीरिक शिक्षक शाकिर अली का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजाड़ा के शारीरिक शिक्षक शाकिर अली ने स्कूल गैम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आस्ट्रेलिया के एडीलैड शहर में एक से बारह दिसम्बर तक अन्तरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कोच के रूप में भारत का परचम लहराते हुए शानदार प्रतिनिधित्व किया। शाकिर अली ने राजकीय सेवा के तहत शारीरिक शिक्षक के रूप में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्कूल कॉमबट गैम्स, एशिया लेवल अम्पायर क्लिनिक, एशिया लेवल चैम्पियनशिप अम्पायर सहित भुवनेश्वर उड़ीसा, नागपुर, मध्य प्रदेश, इन्दौर, जबलपुर, चड़ीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, देवास, लुधियाना पंजाब सहित कई प्रदेशों में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ठता व प्रोत्साहन से सूर्यनगरी जोंधपुर का नाम रोशन किया है।