उद्यमियों ने की विद्युत दरें कम करने की मांग

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बिजली दर बढ़ोतरी वापस लो संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। समिति के संयोजक घनश्याम ओझा की अगुवाई मे दिए गए ज्ञापन में बढ़ाए गए स्थायी शुल्क को वापस लेने की मांग की गई। साथ ही हाल ही मे 3 साल पुराने फ्यूल सरचार्ज को निरस्त करने की मांग की गई। उद्यमियों ने कहा कि तीन साल साल पुराने इंधन की लागत को अब उद्यमियों पर थोपना सरासर गलत है क्योकि हम लोग अपना माल बेच चुके है और अब बढ़ी हुई लागत किसी से वसूल नहीं सकते है। तीन साल के बाद किसी भी प्रावधान का दुपयोग करते हुए वसूली करना न्यायोचित नही है। इसी प्रकार कोरोनाकाल में उत्पादित हुई सौर उर्जा केन्द्रीय ग्रिड में चली गयी जिसका दाम विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं से वसूल कर लिया है लेकिन उत्पादकों को इस उत्पादित सौर उर्जा का कोई के्रडिट नहीं दिया गया है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में समिति के सचिव अनिल अग्रवाल, सह संयोजक महावीर चौपड़ा, तकनीकी सलाहकार माधोसिह भण्डारी, मनीष माहेश्वरी, लघु उद्योग भारती के अंचल सचिव नतिन सालेचा, राजेन्द्र राठी, अंकुर अग्रवाल, बोरानाडा इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शाह, जोधपुर पाली रोड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष सुपारस लोढ़ा, सांगरिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के धनजय टिलावत आदि उपस्थित रहे।