प्लाज्मा डोनेट कर निभाया जीवन रक्षा का फर्ज

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए शुरू की गई प्लाज्मा थैरेपी के लिए लोग आगे बढक़र प्लाज्मा डोनेट कर रहे है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जीवन रक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन जीवन रक्षा के तहत जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्मिक अरविंद जोशी ने प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जीवन रक्षा का फर्ज निभाया। जोशी ने बताया कि जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आए जीवन रक्षा का फर्ज निभाये अभियान से प्रेरणा लेकर उन्होंने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने की सोची। उन्होंने बताया कि बुखार, जुखाम के लक्षण महसूस होते ही उन्होंने कोरोना की जांच करवाई जिसके बाद पॉजिटिव आने पर वे होम आइसोलेशन में रहे। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन व एडवाइजरी की पूर्ण पालना की व स्वस्थ होने के बाद प्लाज्मा डोनेशन के लिए नियत पात्रता पाए जाने पर उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन किया और साथ ही अन्य स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमितों से अपील भी की कि वे सभी प्लाज्मा डोनेट करने के इस नेक कार्य के लिए आगे आये ताकि गंभीर कोरोना संक्रमितों का समय पर इलाज हो सके तथा उनके जीवन की रक्षा की जा सके। अरविंद जोशी ने महात्मा गांधी अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन करने के बाद निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर पुन: प्लाज्मा डोनेट कर मिशन जीवन रक्षा के मूल उद्देश्य को सार्थक बनाने में अपना योगदान देने की इच्छा जताई।