संभागीय आयुक्त ने जेडीए का किया औचक निरीक्षण

- 310 अधिकारियों-कर्मचारियों में सिर्फ दो कर्मचारी उपस्थित मिले, सभी जिला कलक्टर्स व विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने प्रात: 9.30 बजे स्पेशल टीम के साथ जेडीए का अचानक निरीक्षण किया, जिसमें 310 अधिकारियों -कर्मचारियों में से मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व उक गार्ड उपस्थित मिला। विलंब के आने वाले सभी अधिकरियो-कर्मचारियो को चेतावनी दी गई।
संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा समय समय पर जारी प्रपत्रों द्वारा सरकारी अद्र्धसरकारी कार्यालयो, स्वायतशाषी संस्थाओं, निगम बोर्डो एवं विभिन्न योजनाओं कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियो की समय की पाबंदी एवं कार्यस्थलों पर उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर निर्देश जारी किए है। जिनकी पालना सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संभाग के सभी जिला कलक्टर्स एवं संभागस्तरीय विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी दिए है।
संभागीय आयुक्त द्वारा जारी निर्देश में प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी निर्धारित समय प्रात: 9.30 से सांय 6 बजे तक (1.30 से 2 बजे को छोडक़र) कार्यालय में कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देशानुसार राजकीय अस्पताल, स्कूल, महाविद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि संस्थाए जो राज्य सरकार के निर्धारित समय पर खुलेंगे एंव पदस्थापित कार्मिक पूरे समय उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देंगे।
निर्देशानुसार कोई भी कर्मचारी, अधिकारी बिना अनुमति एवं आवागमन पंजिका (मूवमेंट रजिस्टर) में जाने का कारण इद्राज किए बिना कार्यस्थल नहीं छोड़ेंगे, सभी राजकीय कार्यालयों, संस्थानों का कार्यालय समय पर वहां कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियो के नाम एवं पद कार्यालय के बाहर दीवार पर अंकित करवाए जाए। कार्यालय अध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी के नाम के आगे उपस्थित, अनुपस्थित लिखा जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्देश में कहा कि एकल या दो कार्मिकों के कार्यालय जैसे पटवार घर, भू अभिलेख कार्यालय, आंगनवाड़ी, ग्रामसेवक के कार्यालयो, उपस्वास्थ्य केन्द्रों के कार्मिक सक्षम स्वीकृति के बाद ही कार्यालय से बाहर जाने पर सूचना पट्ट पर आगमन तथा प्रस्थान की सूचना अंकित करेंगे।
संभागीय आयुक्त ने जारी निर्देशों में कहा कि व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व संबंधित कार्मिक के साथ साथ कार्यालयअध्यक्ष व विभागाध्यक्ष का है। उन्होंने कहा कि संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालयअध्यक्ष, विभागाध्यक्ष राज्य सरकार के निर्देशों की पालना के लिए ये सुनिश्चित करे कि विलम्ब से आने वाले कार्मिक के नाम के आगे उपस्थिति पंजीका में दिनांक व कालम में क्रास का निशान लगाया जावे। प्रत्येक क्रास का आधे दिवस का अवकाश काटा जाए व आदतन विलम्ब से आने वाले कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। सभी अधिकारी अपने अधीन अधिकारी कर्मचारी का वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन भरते समय इस बात का ध्यान रखेंगे कि जो भी अधिकारी कर्मचारी आदतन देरी से आता है, उसके वार्षिक कार्य मूल्याकंन प्रतिवेदन में प्रतिकूल प्रविष्टि की जाए। संभागीय आयुक्त के निर्देश में कहा कि कार्यालय पर आदतन विलम्ब से उपस्थित होने कार्मिकों के विरूद्ध अन्तर जिला स्थानान्तरण के मूल प्रस्ताव संबंधित जिला कलेक्टर उन्हें अभिशंषा के साथ अग्रिम आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित करेंगे। निर्देशानुसार जिला कलक्टर्स को प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के लिए अधिकृत करते हुए निरीक्षण दल का गठन करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर्स निरीक्षण दलों की नियमित रिपोर्ट प्रशासनिक सुधार विभाग को भेजते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय को भी सूचित करेंगे।
संभागीय आयुक्त ने निर्देश में कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्रों द्वारा जारी निर्देशों की पालना कठोरता से करना सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों की अवहेना करना पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी, अधिकारी के साथ साथ सक्षम अधिकारी के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स अपने जिलो में गठित निरीक्षण दलों की सूचना अधिकारियो, कर्मचारियो के नाम व मोबाइल नंबर सहित ईमेल द्वारा भिजवाएंगे। साथ ही जिला कलेक्टर्स एवं सभी संभागस्तरीय विभागाध्यक्ष प्रतिदिन अपने अधीन कार्यालयों की उपस्थिति पंजीका की फोटो संबंधित व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करेंगे।