जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों की बैठक ली

जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले के विकास अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्य रूप से नरेगा के कार्यो में समयब़द्धता व गुणवत्ता को पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नरेगा में चल रहे कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में लोगों के जीवन के साथ-साथ उनकी आजीविका की रक्षा करना भी आवश्यक है। इसके तहत मजदूरों को आर्थिक सम्बल देने के लिए नरेगा के अंतर्गत आने वाले कार्यो को गुणवतापूर्ण एवं समय में पूर्ण करवाये जाएं जिससे स्थायी परिसम्पतियों के सृजन के साथ मजदूरों को आर्थिक सम्बल भी मिले। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री अवास योजना में मनरेगा के 90 मानक दिवसों का लाभ लाभार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नरेगा के तहत अधिक जाब कार्ड बनवाने व अधिकधिक श्रमिकों को रोजगार से जोडऩे व समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये जिसमें श्रमिक पलायन न करे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त विकास अधिकारी नरेगा में चल रहे कार्यो की प्रभावी मोनिटरिंग करें जिससे नरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यो से आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यो की प्रगति जानने तथा समस्या आने पर तुरंत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से चर्चा कर मौके पर ही तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी विकासअधिकारियो को उनके क्षेत्र से संबंधित कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे जानकारी ली। उन्होंने विकास अधिकारियों से संबंधित क्षेत्र वायिो से सीधे जुडक़र मास्क लगाने, सेनेटाइजर करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार जारी गाईडलाईन की पूर्णपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सभी विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को आवास आवंटित करवाने के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत कार्यो को गुणवता के साथ पूर्ण करने तथा शेष रहे कार्यो की स्वीकृतियंा जारी करने के संबंध में चर्चा की।
बैठक में समस्त विकास अधिकारियों ने अपने संबंधित क्षेत्रों में चल रहे प्रधानमंत्री अवास योजना व नरेगा की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित सहित समस्त विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button