एमडीएमएच में तीन व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेट किए

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए शुरू की गई प्लाज्मा थैरेपी के लिए लोग आगे बढक़र प्लाज्मा डोनेट कर रहे है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जीवन रक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन जीवन रक्षा के तहत तीन व्यक्तियों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया।
मथुरादास माथुर अस्पताल में शास्त्रीनगर निवासी जितेन्द्र जैन, नंादड़ी निवासी मनीष डूंगरी तथा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी रमेश सिंह ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया। शास्त्रीनगर जोन की इंसीडेंट कमंाडर व जेडीए उपायुक्त पुष्पा हरवानी, डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं उम्मेदराज जैन तथा मसूरिया जोन के उपायुक्त नगर निगम व इंसीडेन्ट कमांडर अयुबखान की उपस्थिति में मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ जीसी मीना, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद तौसीफ व कुशाल व्यास द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन का प्रोसेस सफलतापूर्वक संचालित किया गया।