कोरोना जागरूकता के लिए विशेष अभियान शुरू

- सूरसागर विधायक ने दिखाई वाहन को हरी झंडी, पत्रिका का विमोचन
जोधपुर। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए विशेष प्रचार की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने कोरोना जागरूकता के लिए विशेष वाहन को रवाना किया। इस विशेष वाहन द्वारा कोरोना जागरूकता के महत्वपूर्ण संदेशों से जोधपुर के विभिन्न गावों के लोगों को अवगत करवाया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और गांव-गांव इसके प्रति जागरूकता के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार से इसके बचाव से मदद मिलेगी। व्यास ने कहा कि इस महामारी के प्रति जागरूकता से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक सावधानियां रखी जा सकती है। इस महामारी को रोकने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। इस अवसर पर विशेष वाहन द्वारा कोरोना जागरूकता के महत्वपूर्ण संदेशों से जोधपुर के विभिन्न गावों के लोगों को अवगत करवाया गया। प्रचार के दौरान लोगों को मास्क पहनने के सही तरीकों, हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोने, छिकते और खांसते समय अपने नाक और मुंह को ढकने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के महत्वपूर्ण संदेशों से ग्रामीण लोगों को अवगत करवाया गया। कोरोना जागरूकता के विशेष संदेशों को ऑडियो के माध्यम से लोगों को सुनवाया गया, जिससे लोगों में कोरोना के बचाव को लेकर जागरूक रहे और सभी अधिक से अधिक सावधानी रखकर कोरोना महामारी से बचाव कर सकें। प्रचार वाहन के द्वारा जोधपुर के झालामंड, कुड़ी भगतासनी व अन्य गांवों में प्रचार किया गया।