विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण

जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मरूधरा नगर रणधीर के विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री तथा कोरोना से बचाव का सन्देश देते हुए मास्क व सेनेटाजर का वितरण किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की अध्यक्ष निमीशा भंडारी ने बताया कि क्लब के जागरूकता अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों के लिए टूथपेस्ट व साबुन तथा स्कूल स्टॉफ में सेनेटाइजर व स्टेशनरी का वितरण किया। क्लब ने सामग्री उपलब्ध कराने पर राजू संचेती का आभार जताया। इस अवसर पर सचिव कृपल धारीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनल गोठी, रोटेरियल कावेरी व ममता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ममता ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया