दलित उत्पीडऩ के खिलाफ प्रदर्शन किया

जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दलित उत्पीडऩ के मामलों में पुलिस की नाकामी के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग फलोदी उपखंड मुख्यालय स्थित डीवाईएसपी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर घेराव किया।
डीएसएमएम के फलोदी तहसील संयोजक जेठाराम परिहार ने बताया कि कोरोनावायरस की आड़ में ग्रामीण क्षेत्रों में जातीय उत्पीडऩ की घटनाओं में वृद्धि हुई है और आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। प्रर्दशन के बाद विभिन्न जन संगठनों का एक संयुक्त शिष्टमंडल डीवाईएसपी पारस सोनी से मिला और चाखू, बाप, फलोदी और जाम्बा थानों में दर्ज मामलों का हवाला देते हुए चर्चा की। चाखू थाने में तो एक पीडि़त उदट निवासी राजूराम मेघवाल के साथ पुलिस ने ज्यादती की। उसका मामला दर्ज नहीं किया। उल्टा उसे ही धारा-151के तहत थाने में बंद कर दिया और आरोपियों को बचाया। इसी प्रकार से जैमला गांव पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पर अपराधिक तत्वों ने हमला किया जो शेखासर उप तहसील मुख्यालय पर निवास कर रहे है।
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयोजक अनोप मेघवाल, किसान नेता हनुमान परिहार, समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, किसान सभा के जिला सह संयोजक अर्जुन मकवाना, अमृतलाल जैमला,, दीपाराम डीएसएमएम जाम्बा के संयोजक जगदीश बाल्याण, पेमाराम चाखू, किशनाराम, राजूराम, पप्पूराम, खीयाराम, राजुराम भील, मुनाराम भील, बीरुराम, छगनाराम, मदनाराम रोहिणा, भगवाना राम सोनाराम भील, सेतुराम, हिम्मत राम, गणेशाराम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button