नगर निगम व जेडीए की खुली पोल, नहीं हो सकी पानी की निकासी

जोधपुर। शहर में एक दिन पहले हुई मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने नगर निगम व जेडीए की पोल खोल कर रख दी। पानी की निकासी नहीं होने पर यह पानी सडक़ों पर जमा हो गया। आज दूसरे दिन भी कई इलाकों में यह पानी भरा रहा जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग इस पानी में गिरकर घायल भी हो गए। शहर में शुक्रवार को करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई थी। इस बारिश के कारण पूरे शहर में पानी के बाळे बहने लग गए थे। तेज गति से हुई बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में पानी भर गया। पानी निकासी के अभाव में यहां करीब दो से तीन फीट तक पानी भर गया। कुछ इलाकों में पानी रात तक निकल गया लेकिन आज दूसरे दिन भी कई इलाकों में यह पानी भरा रहा। बनाड़ रोड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, भदवासिया, रातानाडा, पाबूपुरा, नेहरू कॉलोनी, सुल्तान नगर आदि इलाकों की क्षतिग्रस्त सडक़ों पर यह पानी जमा हो गया। इससे कई दोपहिया वाहन चालक नीचे गिरकर घायल हो गए। नगर निगम व जेडीए की लापरवाही व उदासीनता के कारण इस बार भी बारिश के पानी की निकासी का उचित उपाय नहीं किया गया जिससे शहरवासियों का भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी इधर मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने जोधपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिले में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिले में कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button