कल से खुलेंगे धार्मिक स्थल

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पूरे प्रदेश में पिछले करीब साढ़े पांच माह से बंद सभी धार्मिक स्थल सात सिंतबर से खुल जाएंगे। अब सभी श्रद्धालु मंदिरों के भीतर जाकर देव दर्शन कर सकेंगे लेकिन इसके लिए कई बातों का ध्यान भी रखना होगा। श्रद्धालुओं को गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। दो दिन बाद खुलने वाले धार्मिक स्थलों पर अब पूजा-अर्चना व इबादत करने के तरीके में बदलाव आएगा। पिछले दिनों सरकार की ओर से सभी कोरोना हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सात सितंबर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी। सात सितंबर से खुलने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। वहीं श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य है। सरकार की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी धार्मिक स्थलों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किए जाने में मदद मिल सकें। उल्लेखनीय है कि सिंतबर माह में सरकार अनलॉक -4 की प्रक्रिया के तहत काम कर रही है, जिससे जुड़े अहम फैसले के तौर पर धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है।