मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बीच एक ऑटो पर पेड़ गिरने से उसमें बैठे तीन लोगों के मरने के बाद उनके परिजनों ने आज मथुरादास माथुर अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने मुआवजे की मांग की और शव नहीं उठाया। प्रशासनिक अधिकारियों के मोर्चरी में नहीं पहुंचने पर उन लोगों ने नारेबाजी भी की।
सनद रहे कि शुक्रवार को बारहवीं रोड से जलजोग चौराहा से करीबन 50 फीट की दूरी पर एक निजी ट्रेवल्स का ऑफिस है। उसके सामने एक पेड़ के नीचे टैक्सी में तीन लोग बैठे थे। तेज बारिश के चलते वे काफी देर उसी टैक्सी में बैठे रहे। फिर अचानक टैक्सी के ऊपर वो पेड़ गिर गया जिससे टैक्सी में बैठे तीनों जने उसमें दब गए। हादसे में प्रतापनगर जगदंबा कॉलोनी निवासी मंगल हंस पुत्र वचनाराम, बलदेव नगर के रहने वाले मोहम्मद अजीज व मीरा कॉलोनी निवासी नरपत जीनगर की मौत हो गई। हादसे के बाद नगर निगम के सीएफओ संजय शर्मा सहित उनकी टीम भी मौके पर पहुंची थी। नगर निगम की जेसीबी व हाइड्रोलिक की मदद से पेड़ को हटाने का काम किया गया। टैक्सी पूरी तरह पेड़ के नीचे दब चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ के अलग अलग हिस्से कर उसे हटाया गया। इसके बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से एमडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन यहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत बता दिया। आज सुबह से ही मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गए। इसको लेकर उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस ने उनसे समझाइश की लेकिन वह नहीं माने।