एग्जाम में एनर्जी बचाने के गुर बताए

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की जोधपुर की सिकासा ब्रांच की ओर से स्टूडेंट के लिए टीचर्स वीक पर वेबिनार का आयोजन किया।
सिकासा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम में एनर्जी को बचाना और उसको कैसे सही तरह से इस्तेमाल करे इसके बारे में मुख्य वक्ता नीति मनिहार ने अपने विचार सांझा किये। प्रोग्राम का संचालन कृतिका भंसाली ने किया। मुख्य वक्ता का इंट्रोडक्शन दिव्या भाटिया ने दिया और इंजीनियर मोहिबूर रहमान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। अक्षय नायर ने प्रोग्राम का ऑनलाइन संचालन देखा।