मिशन जीवन रक्षा के तहत आगे आ रहे प्लाज्मा डोनर्स

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में मिशन जीवन रक्षा से जुडक़र कोरोना संक्रमण को हरा चुके व्यक्ति गंभीर कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रहे है।
परकोटा जोन के इंसीडेंट कमाण्डर उदयभानू चारण ने बताया कि आसोप की पोल नवचोकिया निवासी प्रफुल्ल पुरोहित ने प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही जोन में लगातार कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके व्यक्तियां से संपर्क किया जा रहा है। जोन में अब तक पांच व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेशन किया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहित केवस्वानी ने भी रविवार को महात्मा गांधी अस्पताल में अपना प्लाज्मा डोनेट कर जीवन रक्षा का फर्ज निभाया। प्लाज्मा डोनर्स ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना को मात देने वाले अन्य यौद्धओं से भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने व जीवन रक्षा का फर्ज निभाने की अपील की।