वन्यजीव प्रेमियों ने प्रदर्शन कर सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मंडला व भावी चिंकारा शिकार प्रकरण को लेकर झालामण्ड पाली रोड़ स्थित संभाग मुख्यालय वन भवन पर बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद के नेतृत्व में वन्यजीव प्रेमियों ने प्रदर्शन कर मुख्य वन संरक्षक एसआरवी मूर्ती को 13 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।
वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग की लचर कार्यशैली, वन्यजीव शिकार के खिलाफ नारेबाजी कर दो घंटे धरना देकर मंडला कल्ला में ठोस कार्यवाही करने, भावी-लाम्बा शिर कटा चिंकारा शिकार प्रकरण में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग सहित वन विभाग के पेंडिंग मुकदमों का तुरंत चालान करने, बिलाड़ा व भोपालगढ़ रेंज को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर सहायक वन संरक्षक कार्यालय स्थापित करने, रावर गांव में भामाशाह द्वारा आंवटित भूमि पर वन्यजीव चौकी स्थापित चारदीवारी के लिए बजट आंवटन करने, वन्यजीव प्रेमियों व वन विभाग की प्रत्येक माह समीक्षा बैठक का आदेश करने, माचिया जैविक उद्यान में अव्यवस्था के खिलाफ प्रसंज्ञान लेने, वध भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने, वन विभाग में नफरी बढाकर संसाधन उपलब्ध करवाने व रात्रि गश्त जैसी मांगों पर कार्यवाही को अमल में लाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान संस्था प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद, उपाध्यक्ष रामनिवास धोरु, ओलवी सरपंच अशोक चाहर, बीटीएफ जिला उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू, महासचिव भरत खेड़ी, उपाध्यक्ष भजन हिंगोली, बीटीएफ बिलाड़ा अध्यक्ष प्यारेलाल लाम्बा, परसाराम भादू, सुरेश लोल, कैलाश बेनीवाल, सचिव इन्द्रजीत गीला, रमेश कानासर, मोहन लाम्बा, स्वरूप सारण, श्याम हुणगांव, मनीष भांबू, दिनेश जाणी चन्द्र शेखर, सुभाष, महेन्द्र आदि वन्यजीव प्रेमी उपस्थित रहे।