संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड अस्पताल प्रबंधन सैल गठित

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट मैनेंजमेंट सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से एक आदेश जारी कर कोविड अस्पताल प्रबंधन सैल का गठन किया है। जिला कलेक्टर ने आदेश के तहत दल में प्रशासनिक व चिकित्सा प्रभारीयों को नियुक्त कर महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे है। यह दल प्रशासनिक व्यवस्था व लॉजीस्टिक्स एवं चिकित्सा सुविधा के साथ फीडबैक सिस्टम से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करेगा। जिला कलेक्टर ने आदेश के उपरांत कोविड अस्पताल प्रबंधन सैल के समस्त प्रशासनिक अधिकारियो व चिकित्सा प्रभारियों की बैठक लेकर मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की कैपेसिटी बिल्डिंग, ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की पालना, कोविड संक्रमितों का फीडबैक व डैथ ऑडिट सहित विभिन्न कोविड मैनेजमेंट एक्टीविटीज की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के वर्तमान परिदृश्य के साथ भावी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दल के सभी अधिकारी कोविड मैनेजमेंट के चुनौतिपूर्ण कार्य का गंभीरता से निर्वहन करे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना संक्रमितों की डिस्चार्ज पॉलिसी पर विश्लेश्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनें कहा। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार दल मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित करेंगे कि कोविड -19 मरीजों के लिए निर्धारित वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई की जा रही है तथा विशेष रूप से स्नानगृह तथा शौचालय स्वच्छ एंव संक्रमण विहीन है। आवश्कता होने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत कराते हुए सामान्य मरम्मत आदि के कार्य भी करवा सकेंगे। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा बजट की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड में प्रतिदिन प्रोटोकोल अनुरूप बेडशीट को बदला जाएगा तथा पर्दे, लिनन मेनेजमेंट आदि के संदर्भ में आईसीएमआर द्वारा निर्धारित प्रोटोकोल की पालना सुनिश्चित की जाएगी। कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को परिचर्या के दौरान उपयुक्त पौष्टिक तथा स्वच्छ भोजन, पानी व चाय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। मरीजों को विशेष बीमारी के संदर्भ में आवश्यकता होने पर अलग प्रकार का भोजन जैसे (बिना, कम नमक वाला, बिना चीनी वाला) की भी व्यवस्था की जायेगी। चिकित्सा स्तर पर हैल्प डेस्क का सुचारू क्रियान्वयन के साथ भर्ती व परिजनों के नियमित फीडबैक की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सालय में सीधे पहुंचने वाले कोविड-19 संक्रमित, संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने संबंधित प्रक्रिया सुगम होने के साथ ही इस प्रकार की हो, जिससे शेष चिकित्सालय को संक्रमण की संभावना न्यूनतम रहे। साथ ही ऐसे मरीजों को प्रतीक्षा के समय समुचित सलाह दी जायेगी, ताकि उनमें भय, चिंता ना रहे, तथा ना ही वे अधिक समय तक प्रतीक्षा के पश्चात चिकित्सालय में अन्यत्र जाने के लिए बाध्य हो।आदेश के तहत मरीजों के इलाज के लिए साधारण बैड, आईसीयू बैड, आक्सीजन बैड, वेटिंलेटर्स के आंकड़े अद्यतन रखे जायेंगे तथा उन्हें जिला प्रशासन चिकित्सा शाखा एवं इंसीडेन्ट कमांडर्स के साथ साझाा किया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल एवं मेडिकल गाइडलाईन के अनुसार रोगियों का उपचार किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के वीटल चार्ट व ट्रीटमेंट चार्ट तैयार करने की मॉनिटरिंग की जायेगी। समयबद्ध तरीके से रोगियों के साथ काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य की नियमित अंतराल से जानकारी दी जायेगी। वरिष्ठ चिकित्सकों एवं युनिट हैड द्वारा समयबद्ध तरीके से भर्ती मरीजों के उपचार के लिए दौरा किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। वार्ड में मांग अनुरूप दवाईया, मेडिकल कन्ज्यूमेबल, प्लाज्मा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जावेगी। आदेश के तहत इन अस्पतालो में भर्ती मरीजों के फीडबैंक के लिए द्विस्तरीय फीडबैंक सिस्टम रहेगा। जिसमें प्रथम स्तर पर संबंधित अस्पताल द्वारा प्रत्येक मरीज से व्यक्तिश:, दूरभाष के द्वारा स्वच्छता, भोजन, इलाज आदि के बारे फीडबैक लिया जाऐगा तथा उसका एक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। साथ ही प्राप्त सुझाव, शिकायत के विषय में की गई कार्यवाही अंकन भी इस रजिस्टर में किया जाएगा। इन दलों द्वारा प्रतिदिन इस रजिस्टर का अवलोकन कर की गई कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया जाएगा। यदि शिकायतों में किसी विशेष प्रकार का टेऊन्ड नजर आता है। तो इस दल द्वारा आवश्यकता अनुसार सुझाव दिये जाएंगे। द्वितीय स्तर पर क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर दूरभाष नंबर 0291-2555560 द्वारा प्रतिदिन रेैण्डम तौर पर 25 प्रतिशत मरीजों से फीडबैक लिया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट उसी दिन प्रस्तुत की जाएगी। मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए प्रशासनिक प्रभारी सोहनलाल शर्मा व चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक एमडीएम अस्पताल एमके आसेरी, प्रशासनिक सहप्रभारी श्रवण सिंह राजावत, नीरज मिश्रा व चिकित्सा सह प्रभारी डॉ वीरम परमार, डॉ विकास राजपुरोहित होंगे। महात्मा गांधी हॉस्प्टिल में प्रशानिक अधिकारी रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय अरूण पुरोहित, व चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल राजश्री बेहरा तथा प्रशासनिक सहप्रभारी एसीईओ जिला परिषद विकास राजपुरोहित व उप सचिव जेडीए राकेश शर्मा, प्राटोकॉल अधिकारी रोहित चौहान, चिकित्सा सह प्रभारी डॉ नवील पालीवाल, डॉ गोपाल प्रजापति , डॉ नरेन्द्र रावत होंगे। एम्स में प्रशासनिक अधिकारी उपनिदेशक एम्स एनआर विश्नोई त्था एडीएम सिटी सीमा कविया, चिकित्सा प्रभारी सीएमएचओ एम्स डॉ नवीन दत्त व सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा होंगे।कोविड केयर सेन्टर, बोरानाडा एवं अन्य संस्थानों के लिए प्रशासनिक अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त आबकारी बजरंग सिंह तथा चिकित्सा प्रभारी उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ सुनील बिस्ट होंगे तथा समस्त निजी चिकित्सालयों में प्रशासनिक अधिकारी अपर जिला कलेक्टर तृतीय अंजुम ताहिर समा व चिकित्सा प्रभारी उप सीएमएचओं डॉ प्रीतम सिंह होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button