कोरोना हीरोज ने प्लाज्मा डोनेट किया

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर को नगण्य करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन जीवन रक्षा के तहत कोरोना हीरोंज दिनेश भाटी तथा भूरसिंह ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जोधपुर शहर में प्लाज्मा डोनेशन को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दिनेश भाटी ने इंसीडेंट कमांडर अपूर्वा परवाल और जोन प्रभारी डॉक्टर नरसिंह माथुर व रोटरी क्लब से अक्षय अग्रवाल के नेतृत्व में मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ जीसी मीणा, एलटी मोहम्मद तौसीफ ने प्लाज्मा डोनेशन कार्य कार्य प्रोसेस सफलतापूर्वक संचालित किया।
माता का थान निवासी कोरोना हीरो भूरसिंह ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया जिसमें महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर के ब्लड बैंक समन्वयक अभिषेक टाक, लैब टेक्नीशियन हनवंत चौहान ,डॉ राजश्री बेहरा, डॉ योगीराज, जोनल सहायक हेमाराम, डॉ प्रेमसिंह जोनल इंचार्ज डा मुकेश अरोड़ा एवं इंसिडेंट कमांडर राजेंद्र सिंह चंदावत का विशेष योगदान रहा।