जेडीए दस्ते ने हटाए अतिक्रमण

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा सुन्दरसिंह आवासीय योजना के पास चल रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए हटाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के निर्देशन मेें सुन्दरसिंह आवासीय योजना, शमशान के पास का मौका निरीक्षण किया गया। सुन्दरसिंह आवासीय योजना, शमशान के पास लगभग 30 गुणा 20 फीट में कुर्सी लेवल व फाचरों की दीवार बनाकर प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। दस्ते द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायत से ध्वस्त करते हुए हटाया जाकर प्राधिकरण की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्यवाही दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक उत्तर महेन्द्र भार्गव, कनिष्ठ अभियन्ता उत्तर अतुल परिहार, पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह मय प्राधिकरण दस्ता मौजूद रहा।