गंभीर मरीजों को ही जोधपुर रैफर करने के निर्देश

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संभाग के जिला कलक्टर्स व चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से कोविड तैयारियों, व्यवस्थाओं व रैफर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिले के जिला स्तरीय एवं उप जिला स्तरीय अस्पतालों में पर्याप्त बेड आईसीयू ऑक्सीजन की उपलब्धता वह वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं और उसके पश्चात वे स्वयं उन अस्पतालों की तैयारियों और व्यवस्थाओं को चेक करने के पश्चात शनिवार तक संभागीय आयुक्त को रिपोर्ट प्रेषित करें जिससे कि वहां पर आने वाले सभी कोविड रोगियों को समुचित उपचार और देखभाल मिल सके। संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने वीसी के कहा संभाग के अन्य जिलो से गंभीर श्रेणी के मरीजों को ही जोधपुर रेफर करे। कोविड मरीजों को जो लक्षण व कम लक्षण वाले हो उनकी वही के जिला अस्पताल में ही रखा जावे। वहां आक्सीजन व वेटिंलेटर की व्यवस्थाए है व उन्होंने कहा कि यथासंभव उन्हें जोधपुर एमडीएम, एमजीएच व एम्स में रेफर नहीं किया जावे। उन्होंने कहा कि जोधपुर रेफर करने से यहां के अस्पतालों में अधिक दबाब बनता है, इसे कम किया जाए। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि यदि कोई मरीज जोधपुर रेफर किया जावे तो जोधपुर सीएमएचओं के साथ समन्वय करके ही रेफर किया जावे।
एम्स द्वारा वीसी के माध्यम से डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल को कोविड के बारे में ट्रेनिंग दी जायेगी, साथ ही वीसी में आये एम्स के डॉ. पंकज भारद्वाज व डॉ. नवीन ने अन्य जिलों के गंभीर श्रेणी के कोविड मरीजों के बारे में टेलीकांफ्रेसिंग व गाईडेंस से सहयोग करने की सहमति दी। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने वीसी में जोधपुर शहर में एमजीएच, एमडीएमएच व एम्स में कोविड व्यवस्था व अन्य जिलो से आ रहे कोविड मरीजों के बारे में जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने भी अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं में जानकारी दी। संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. युद्धवीर सिंह राठौड़ ने संभाग की कोविड व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बैठक में उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट, सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा भी उपस्थित थे।