उम्मेद अस्पताल को भेंट की एम्बुलेंस

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने उम्मेद अस्पताल को विधायक कोष से एम्बुलेंस भेंट की। इसके बाद वरिष्ठ चिकित्सकों से अस्पताल के विकास हेतु चर्चा की।
विधायक पंवार ने प्रसव पीड़ा, आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु विधायक कोष से एम्बुलेंस भेंट कर उसका उद्घाटन किया एवं चिकित्सकों से चर्चा कर चिकित्सालय में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। विधायक पंवार ने चिकित्सकों को कहा कि मरीजों एवं उनके परिजनों को यथाशीघ्र सुलभ एवं उचित माध्यम से दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए। इसी दौरान विधायक पंवार ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवं मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर, चिकित्सा व्यवस्था में आ रही समस्याओं को सुना। इस अवसर पर बैठक मे प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. गुलजारी लाल मीणा, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, डॉ. बीएस जोधा, लेखाधिकारी तेजासिंह मीणा, नर्सिंग अधीक्षक शकुन्तला व्यास, नर्सिंंग अधीक्षक शकुन्तला चौहान, विजेन्द्र सिंह मेड़तिया, गायत्री मेड़तिया, लियाकत अली रंगरेज, शहाबुद्दीन, विजेन्द्रसिंह सोलंकी, इलियास मोहम्मद, ओमकार वर्मा, चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं स्टॉफ की उपस्थिति रहे।