टूरिज्म पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 ऑन टूरिज्म सेक्टर: अपॉर्चुनिटीज एंड चैलेंजेस विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के यूजीसी एचआरडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर डीडी शर्मा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में वर्चुअल पर्यटन जैसी कोई अवधारणा नहीं होती। अत: आत्मनिर्भर भारत में निहित सांस्कृतिक भारतीयता की अंतर्दृष्टि ही कोरोना काल में स्थानीय पर्यटन व फार्म पर्यटन के रूप में वर्तमान पर्यटन समस्याओं का हल है। अतिथि विशेषज्ञ डीयू के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एससी राय ने कोरोना की भौगोलिक मैपिंग समझाते हुए बताया कि इस रोग का सर्वाधिक प्रसार 40 डिग्री उत्तरी व दक्षिणी अक्षांश पर हुआ है और साधारण भारतीय जीवनशैली ही इसके प्रसार को धीमा करने में कारगर है। विशिष्ट अतिथि उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद के यूजीसी एचआरडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर बी श्रीनागेश ने प्राचीन काल के धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन,वर्तमान मेडिकल पर्यटन व बदलती जीवन शैली की चर्चा करते हुए पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण दिया। खुले सत्र में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की समस्याओं का समाधान किया एवं विषय पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम संयोजक गोविंद सिंह ने वेबिनार की विषय परिकल्पना एवं थीम को प्रस्तुत किया एवं भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जय सिंह ने विभाग का ऐतिहासिक संदर्भ व परिचय देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि परिचय आयोजन सचिव डॉ गौरव कुमार जैन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशा राठौड़ ने किया।