जेएनवीयू में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 से

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की सत्र 2019-20 की बकाया परीक्षाएं 21 सितम्बर से आयोजित की जाएंगी। वहीं अब ये परीक्षाएं तीन के बजाय दो घंटे में ही ली जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय के छात्रावासों को 16 सितम्बर से खोल दिया जाएगा। कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में अधिष्ठाता एवं निदेशकों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया।
राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में परीक्षाएं तीन पारियों प्रात: 9 बजे से 11 बजे, दोपहर 12 बजे से 2 बजे एवं उपराह्न 3 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के बीच कम से कम अन्तराल रखा जाएगा। ताकि परीक्षाएं निश्चित अवधि में पूर्ण हो सकें व इनके परिणाम यथाशीघ्र जारी किए जा सकें। बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि परीक्षाएं तीन घण्टे की अवधि के बजाय दो घण्टे की अवधि की होगी तथा प्रश्न पत्र जो पूर्व में अ, ब, स भाग में विभाजित थे, उनमें केवल अ एवं ब भाग के प्रश्न ही हल करने होंगे। परीक्षार्थियों को ‘स’ भाग हल नहीं करना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के कारण कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों, कंटेन्मेंट जोन के विद्यार्थियों एवं राज्य के बाहर गए हुए विद्यार्थी जो परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाते है, उनके लिए स्थिति सामान्य होने पर विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मास्क, सैनेटाइजर व उचित सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।
यह भी तय किया गया कि जिस भी कक्षा में जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं पूर्व में आयोजित की जा चुकी है, उनके वास्तविक अंक ही दिए जाएंगे तथा जो शेष रहे प्रश्न पत्रों में विषयों के औसत अंक प्रदान किए जाएंगे। प्रथम वर्ष के अनिवार्य विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। अंतिम वर्ष मे ड्यू पेपर की परीक्षाएं नहीं होगी। उनमें भी पूर्व में आयोजित प्रश्न पत्रों के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे। सभी कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होगी तथा उनके वास्तविक अंक ही प्रदान किए जाएंगे।