मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन ने ज्ञापन सौंपा

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सुनील भाटी व प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट एसके मारू की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान पुलिस के कार्मिकों की लंबे समय से वेतन भत्तों में बढ़ोतरी व ग्रेट बढ़ाने की मांग चल रही हैं। अब पुलिसकर्मी ना तो हड़ताल कर सकते हैं ना ही ड्यूटी का बहिष्कार कर सकते हैं। इस ज्ञापन में कई मांगे रखी गई हैं, जिनमें पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 तृतीय श्रेणी शिक्षक के समकक्ष करने, मैस भत्ता-2000 मासिक से बढ़ाकर 4000 करने, हार्ड ड्यूटी अलाउंस (अतिरिक्त) 4.5 रुपए प्रति घंटे से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति घंटे करने, वाहन भत्ता पेट्रोल 50 प्रति माह से बढ़ाकर 2000 प्रतिमाह करने, मोबाइल रिचार्ज 500 प्रतिमाह दिया जाए, गृह जिले में ट्रांसफर 14 साल से कम कर 5 साल में करने आदि मांगे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा, जिला सचिव सुरेंद्र सरगरा, जिला महासचिव सुनील जांगिड़, जिला मीडिया सचिव ओमाराम मेहरा, जिला सह-सचिव ललित किशोर भील व कैलाश सरगरा, जिला कार्यकारणी सदस्य करण सरगरा, जिला सह सचिव किशन कायत, जिला सचिव महेंद्र सागर, जितेंद्र, विक्रम तंवर, पूरण मेघवाल, संपत सरगरा, श्याम दिवराया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button