जिला कलेक्टर ने राज दादीसा अस्पताल का दौरा किया

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना संक्रमण के वर्तमान व भावी परिदृश्य को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पताल संचालकों से लगातार सम्पर्क स्थापित कर कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड मैनेजमेंट किया जा रहा है इसी कड़ी में जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने राज दादीसा अस्पताल प्रशासन से मिलकर विस्तृत चर्चा की।
जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों का इलाज किए जाने में अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन का सम्पूर्ण सहयोग उन्हें प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज दादीसा अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज के तहत रेफरल हास्पिटल के रूप में कार्य करेगा। इस अस्पताल में राजकीय अस्पतालों के रेफर्ड कोरोना संक्रमितों का ही इलाज किया जायेगा। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निजी अस्पताल द्वारा आगे आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना सराहनीय कदम है। साथ ही जिला कलेक्टर ने अन्य निजी अस्पतालों से अपील की कि वे भी कोरोना संक्रमितों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए आगे आएं। जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, उप सीएमएचओं डॉ प्रीतम, डॉ आनंद गोयल, डॉ सुयश गोयल, निम्बाराम बेनीवाल, डॉ नरेश मेवाड़ा उपस्थित थे।