कोटक ने राजस्थान रॉयल्स से हाथ मिलाया

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक ने आज राजस्थान रॉयल्स का ऑफि शियल पार्टनर होने की घोषणा की और साथ ही मायटीम कार्ड लांच किए – यह डेबिट व क्रेडिट कार्डों की विशेष तौर पर डिज़ाइन की गई रेंज है। इस सीजऩ भारत के पसंदीदा खेल के आयोजन के साथ ही प्रशसंकों के पास खुश होने का एक और कारण भी है, वे अपनी पसंदीदा टीम राजस्थान रॉयल्स की थीम पर डिज़ाइन किए गए विशेष डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के स्वामी बन सकते हैं। कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड में प्रोडक्ट्स, ऑल्टरनेट चैनल्स एंड कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी के प्रेसिडेंट पुनीत कपूर ने बताया कि डेबिट व क्रेडिट कार्डों की कोटक क्रिकेट ऐडिशन रेंज में राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों, लोगो और वाटरमार्क के चित्र हैं तथा टीम का आधिकारिक रंग शामिल है। इस तरह से ये कार्ड राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों के लिए ऐसी चीज़ बन जाते हैं जो उनके पास होनी ही चाहिए। राजस्थान रॉयल्स के सीओओ जेक लश मैकक्रम ने बताया कि कोटक ग्राहक बैंक की वैबसाइट, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर कोटक मायइमेज गैलरी पर विजि़ट कर के अपना पसंदीदा मायटीम डेबिट कार्ड चुन सकते हैं। कोटक क्रेडिट कार्ड ग्राहक नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग से मायटीम क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। गैर-कोटक उपभोक्ता कोटक बचत खाता खुलवा कर और अपनी पसंद की इमेज चुन कर मायटीम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।