भारत में किया सोनेट लॉन्च

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। किया मोटर्स कॉर्पोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने आज भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑल-न्यू किया सोनेट (किया सोनेट) लॉन्च की। सोनेट एंट्री-लेवल एचटीई स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 5एमटी वैरिएंट ने 6,71,000 रुपए (एक्स-शोरूम) अखिल भारतीय, की प्रतिस्पर्धी कीमत पर डेब्यू किया है। दुनिया के लिए भारत में निर्मित किया सोनेट को पॉवरट्रेन और ट्रिम्स के मामले में अपनी श्रेणी में सबसे व्यापक वैरायटी के साथ पेश किया जा रहा है। कुल मिलाकर, 17 वैरिएंट्स में सोनेट की पेशकश हो रही है, जिनमें दो पेट्रोल इंजन, दो डीजल इंजन (डब्ल्यूजीटी और वीजीटी कॉन्फिगरेशन), पांच ट्रांसमिशन और दो ट्रिम लेवल- टेक लाइन और जीटी-लाइन शामिल हैं। खूबियां और भी हैं। सोनेट को स्टैंडर्ड तौर पर फीचर्स की एक विस्तृत सूची से लैस किया गया है, साथ ही यह किया यूवीओ कनेक्ट के जरिए नवीनतम इन.कार टेक्नोलॉजी के साथ ऑफर की गई है।