जेसीआई युवाशक्ति ने ब्लड कैंप का आयोजन किया

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति ने जेसीआई वीक के अवसर पर उम्मेद अस्पताल के सहयोग से उम्मेद ब्लड बैंक में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जेसी अमन त्रेहान ने कहा कि थैलेसीमिया के मरीजों को एवं अन्य बीमारियों में निरंतर रक्त की आवश्यकता होती हैं। इसी को देखते हुए इस जेसीआई वीक के चौथे दिन ब्लड डोनेशन की थीम ‘एवरीवन कैन बिकम अ हीरो रखी गयी।
अध्यक्ष अमन त्रेहान ने बताया कि अभी भी लोगों के मन में रक्तदान को लेकर काफी गलतफहमी हैं। भारत में हर साल 1 करोड़ ब्लड यूनिट की जरूरत पड़ती है। अगर कोई ब्लड ही डोनेट न करे तो फिर इस ब्लड की भरपाई कहां से होगी? इसलिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। रक्तदान करने से कई फायदे भी होते हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के निरंतर प्रयास जारी हैं। एक यूनिट ब्लड तीन लोगों के जान बचाने के काम आता हैं।
प्रोजेक्ट निर्देशक जेसी अर्पित जैन ने कहा कि हर 3 महीने में एक बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। इससे शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है और दिल की बीमारियां भी दूर रहती हैं। ब्लड डोनेशन से आप लंबे वक्त तक जवां बने रहते हैं और स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचाव होता है। ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है, जिससे लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम होता है।  ब्लड डोनेशन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। सबसे ज़रूरी ब्लड डोनेशन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है, जिसकी वजह से हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से लडऩे में सक्षम बनता है। जो कोरोना को देखते हुए आवश्यक हैं। इस अवसर कोषाध्यक्ष जेसी गौराव सुराना, जेसी अखिल बालोरिया, जेसी प्रतीक जैन, जेसी आशुतोष शर्मा, जेसी देवेंदर खत्री, जेसी अक्षय नायर, जेसी मोहिबुर रहमान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button